Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 03:45 AM IST
केपटाउन टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका से भारत को मिला हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में फिसल कर नीचे आ गए है।
इस रैकिंग में कोहली तीसरे पायदान पर पहुच गए है तो वहीं पुजारा पांचवें स्थान पर आ गए हैं। अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि केपटाउन में खएले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को 208 रनों का लक्ष्य दिया था जिसमें भारतीय टीम महज 135 रन ही बना सकी थी।
बता दें कि इस मैच में मिली हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों में मुरली विजय, शिखर धवन और रोहित शर्मा को भी इस हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रैकिंग में विजय अब 30वें, धवन 33वें और शर्मा 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला तीन स्थान फिसलकर 10वें और डीन एल्गर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि, पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर इस टेस्ट मैच में अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर पांच स्थान ऊपर उठते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
...