चेन्नई ने तीसरी बार जीता IPL का खिताब

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 08:17 AM IST

चेन्नई ने तीसरी बार जीता IPL का खिताब

हैदराबाद ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे।
May 28, 2018, 9:53 am ISTSportsAazad Staff
IPL
  IPL

आईपीएल सीजन 11, रविवार को खेले गए फाइनल मैच में शेन वॉटसन ने हैदराबाद के गेंदबाजों को धाराशाही कर दिया और मैच 8 विकेट जीत लिया। इस जीत के साथ ही तीसरी बार धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL का खिताब जीता है।

टॉस हारकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। हालांकि चेन्नई ने यह लक्ष्य 18.3 ओवरों में दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।

चेन्नई के लिए शेन वॉटसन 57 गेंदों पर 11 चौके और छह चौकों की मदद से नॉटआउट 117 रन की यादगार पारी खेली। इसी के साथ वो आईपीएल के इतिहास में फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

वहीं हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 178 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 179 रनों की चुनौती रखी. हैदराबाद के लिए यूसुफ पठान ने अंत में नाबाद 45 रन बनाए. कप्तान केन विलियमसन ने 47 रनों का योगदान दिया. पठान ने 25 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए।

...

Featured Videos!