एशियाई खेलों में पदक हासिल करने वाले विजेताओं को राज्य सरकार देगी इनाम

Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 04:38 PM IST

एशियाई खेलों में पदक हासिल करने वाले विजेताओं को राज्य सरकार देगी इनाम

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने नकद इनाम देने का एलान किया है तो वहीं हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों को बेहतरिन प्रदर्शन के लिए नकद राशि के साथ पदक के मुताबिक नौकरी देने का भी ऐलान किया है।
Sep 3, 2018, 1:07 pm ISTSportsAazad Staff
Medal
  Medal

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने नकद राशि देने का ऐलान किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री 'पलानीस्वामी' ने रविवार को राज्य के तीन खिलाड़ियों के लिये 30-30 लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

राज्य सरकार ने इसके अलावा कांस्य पदक जीतने वाली हाकी टीम के राज्य के दो खिलाड़ियों को भी 20-20 लाख रूपये देने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल कार्तिक, जोशना चिनप्पा और सुनयना कुरूविला के अलावा हाकी कप्तान श्रीजेश और रूपिंदर पाल सिंह के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है। तीन खिलाड़ियों को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘महिला स्क्वाश टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने की आपकी शानदार उपलब्धि के लिये आपको दिल से बधाई देता हूं।’

वहीं हरियाणा सरकार ने भी अपने राज्य के उन खिलाड़ियों के लिए इनाम की घोषणा की है जिन्होने हरियाणा का नाम रोशन किया है। सरकार ने पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार और पदक के मुताबिक सरकारी नौकरी देने का प्रारूप तैयार कर लिया है। खेल मंत्री अनिल बिज ने बताया कि सरकार स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 1.5 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 75 लाख रुपये देगी।

ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एशियाई खेलों में 200 मीटर रेस में रजत पदक जीतने वाली दुती चंद को 1.5 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने तीरंदाजी में रजत पदक हासिल करने वाली मुस्कान किरण को 7.5 लाख रुपए की नकद राशि देने का ऐलान किया।

...

Featured Videos!