Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 12:21 PM IST
फीफा विश्व के 21वें संस्करण में सोमवार को खेल गए मुकाबले में बेल्जियम ने जापान को 3-2 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही सोमवार को खेल गए एस मुकाबले में बेल्जियम ने जापान को टूर्नामेंट से भी बाहर कर दिया। इस मैच में बेल्जियम की तरफ से जान वर्टोंगन (69वें मिनट) और मारोआन फेलानी (74वें मिनट) ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। वहीं जापान की तरफ से गेंकी हारागुची (48वें मिनट) और ताकाशी इनुइ (52वें मिनट) ने गोल किए।
खेल के शुरुवाती दौर में बेल्जियम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा वो बार बार गोल करने से चूक जा रहे थे। 69वें मिनट में बेल्जियम को कॉर्नर मिला। जाना वर्टोंगन ने हेडर से अपनी टीम के लिए मैच का पहला गोल किया। इसके बाद 74वें मिनट में स्टार फारवर्ड ईडन हैजार्ड ने दाईं छोर से बेहतरीन क्रॉस दिया जिस पर हेडर से गोल करके मारोआन फेलानी ने अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया।
...