BCCI को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी, Domain रीन्यू न होने से वेबसाइट हुई बंद

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 12:09 PM IST


BCCI को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी, Domain रीन्यू न होने से वेबसाइट हुई बंद

वेबसाइट www.bcci.tv आॅफलाइन होने पर उठे कई सवाल
Feb 5, 2018, 12:26 pm ISTSportsAazad Staff
BCCI
  BCCI

क्रिकेट की दुनिया में सबसे चर्चित और सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को उस वक्त शर्मिदगी उठानी पड़ी जब रविवार को उसकी आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.बीसीसीआई.टीवी बंद हो गई। बीसीसीआई वेबसाइट रविवार शाम तक चालू नहीं हो पाई जब भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला हो रहा था जिसमें भारत सेंचुरियन में जीत प्राप्त कर रहा था। इसी वजह से वेबसाइट पंजीकरण करवाने वाली रजिस्टर काम और नेमजेट काम ने इस डोमेन नाम को सार्वजनिक बोली के लिए खोल दिया है।

डोमेन 2 फरवरी 2006 से 2 फरवरी 2019 तक वैद्य था। इसको अपडेट करवाने की तारीख 3 फरवरी 2018 थी। यह काफी आशचर्य जनक बात रही थी कि जहां भारत अफ्रीका को हार की कगार पर पहुंचा चुकी थी तब ये वेबसाइट आॅफलाइन चली गई। हालांकि बीसीसीआई वेबसाइट क्रिकेट की हर कैटेगरी के मैचों के लाइव स्कोर का सबसे बड़ा माध्यम है।

बता दें कि बीसीसीआई को सितंबर में 2.55 बिलियन डालर में स्टार स्पोर्ट्स को आईपीएल के मीडिया अधिकार बेचे थे। इसके अलावा बोर्ड को आईसीसी से सर्वाधिक 405 मिलियन डालर राजस्व भी मिलता है।

...

Featured Videos!