बीसीसीआई ने सालाना प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट की जारी, ये क्रिकेटर होंगे मालामाल

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 04:27 AM IST

बीसीसीआई ने सालाना प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट की जारी, ये क्रिकेटर होंगे मालामाल

धोनी और अश्विन को टॉप 'ए प्लस' कैटेगरी से बाहर रखा गया है
Mar 8, 2018, 2:37 pm ISTSportsAazad Staff
BCCI
  BCCI

बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति ने बुधवार को अक्तूबर 2017 से सितंबर 2018 के लिए सालाना प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की। जिसमें पिछले साल के मुकाबले इस साल केवल 27 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल बीसीसीआई ने 32 क्रिकेटरों को इस सूची में शामिल किया था।

बीसीसीआई की सालाना प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट टीम के खिलाड़ियों के लिए 'ए' प्लस और महिलाओं की टीम के लिए 'सी' एक नई कैटेगरी लाई गई है।

ग्रेड 'ए प्लस' के लिए 7 करोड़ रुपये, 'ए' के लिए 5 करोड़, 'बी' के लिए 3 करोड़ और 'सी' के लिए एक करोड़ रुपये रिटेनरशिप रक़म तय की गई है।

बी कैटेगरी में  लोकेश राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चाहल, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, दिनेश कार्तिक वहीं सी कैटेगरी: केदार जाधव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, जयंत यादव

शिखर धवन को 'सी' से ‘ए केटेगरी में और जसप्रीत बुमराह को 'बी' से 'ए प्लस' में जगह दी गई है। ए प्लस' कैटेगरी में इन दोनों के साथ कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार को भी रखा गया है। बता दें कि इन खिलाडियों को सालाना 7 करोड़ रुपये रिटेनरशिप मिलेगी।

...

Featured Videos!