Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:27 PM IST
वीनू मांकड ट्राॅफी के लिए बीसीसीआई ने अंडर 19 के तीन खिलाड़ियों के खेलने पर 2 साल का बैन लगा दिया है। बता दें कि ये तीनों खिलाड़ी फर्जी दस्तावेजों के सहारे टीम में शामिल हुए थे। पूछताछ में तीनों खिलाडियों ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। ये तीनों खिलाड़ी उत्तराखंड से है। ये तीनों खिलाड़ी उत्तराखंड और बीसीसीआई की ओर से होने वाले किसी भी मैच में दो साल तक भाग नहीं ले पाएंगे।
हाल ही में बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों पर इस तरह के फर्जीवाड़े का आरोप लगने से खेल को एक बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई के स्थानीय समन्वयक अमित पांडे ने आधिकारिक मेल जारी कर कार्रवाई की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि उतराखंड की अंडर-19 टीम के चयन के बाद से ही कई खिलाड़ियों को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। इनमें से कुछ खिलाड़ियों की उम्र 19 साल से अधिक बताई जा रही थी। बीसीसीआई अंडर 19 के तहत, दो खिलाड़ियों पर दूसरे राज्यों से स्कूल स्तर की क्रिकेट खेलने के भी आरोप लगे है। बता दें कि इन पांचों खिलाडियों पर ट्रायल में शामिल होने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप है। हालांकि इनमें से तीन खिलाड़ियों पर दो साल का बैन लगाया गया है।
...