आस्ट्रेलियन ओपन : शारापोवा की भीड़ंत केर्बर से

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 03:32 AM IST


आस्ट्रेलियन ओपन : शारापोवा की भीड़ंत केर्बर से

इस मैच के दौरान मारिया शारापोवा ने कहा तीसरे दौर के बारे में मैं कुछ कह नहीं सकती, लेकिन मैं जीत की हकदार हूं।
Jan 19, 2018, 11:51 am ISTSportsAazad Staff
sharapova
  sharapova

टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा और जर्मनी की एंजेलीक केर्बर ने गुरुवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

ये दोनों खिलाड़ी अगले दौर में महिला एकल वर्ग के तीसरे मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।मिली जानकारी के मुताबिक केर्बर ने दूसरे दौर में क्रोएशिया की डोना वेकिक को और शारापोवा ने लातविया की एनास्तासीजा सेवास्तोवा को मात दी।

साल 2008 में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुकी मारिया शारापोवा ने गुरुवार को खेले गए मैच में सेवास्तोवा को 6-1, 7-6 (7-4) से मात दी। दूसरी ओर केर्बर ने 70 मिनट के भीतर वेकिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात दी।

इस मैच के दौरान मारिया शारापोवा  ने कहा आप जानते हैं कि आज गर्मी थी। मैंने दो सेट में वो किया, जो मुझे करना था। मैंने यह एक ऐसी खिलाड़ी के खिलाड़ा किया, जो पिछले दो साल से मेरे लिए परेशानी का कारण बनी हुई थीं।

...

Featured Videos!