Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 02:38 AM IST
वेस्ट इंडिज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया समूह के खिलाफ मानाहानी का मुकदमा जीत लिया है पूर्व मीडिया समूह फेयरफेक्स ने गेल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने विश्व कप २०१५ के दौरान सिडनी में ड्रेसिंग रूम में मालिश करने वाली एक महिला को अपने गुप्तांग दिखाये थे ।
गेल ने अपने उपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि २०१६ में अखबार में सिलसिलेवार छपी खबरों के जरिये वे पत्रकार उन्हें बर्बाद करने पर तुले हैं । उन्होंने पिछले साल अक्तूबर में मानहानि का मुकदमा जीता क्योंकि ज्यूरी को लगा कि फेयरफेक्स के आरोप दुर्भावनापूर्ण है और वे उन्हें साबित भी नहीं कर सके हैं ।
मीडिया समूह ने इस फैसले के खिलाफ अपील दायर की और कहा कि उनकी निष्पक्ष सुनवाई नहीं हुई है । मैगजीन में छपे इस सनसनीखेज लेख के बाद क्रिस गेल ने मानहानि का केस करते हुए कहा था कि उनके करियर और सालों की मेहनत के बाद कमाई इज्जत को धूमिल करने के लिए साजिशन ऐसा अभियान चलाया जा रहा है।
...