पुरूषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे वीरधवल खाड़े

Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 11:18 PM IST

पुरूषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे वीरधवल खाड़े

फाइनल मुकाबला आज शाम को खेला जायेगा।
Aug 21, 2018, 11:23 am ISTSportsAazad Staff
virdhawal khade
  virdhawal khade

भारत के वीरधवल खाड़े ने पुरूषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। वीरधवल खाड़े ने हीट्स में 22.43 सेकंड में इस मुकाबले को जीत कर तीसरा स्थान हासिल किया है। इस मुकाबले में पहला स्थान चीन के हेक्सिन यू  ने हासिल किया। हेक्सिन यू ने ये मुकाबला 22 . 21 सेकंड में पूरा किया। तो वही दूसरे स्थान पर  हांगकांग के कीनिथ किंग हिम ने बाजी मारी। कीनिथ किंग हिम ने इस मुकाबले को 22 . 38 सेकंड में पूरा किया। जबकि इस मुकाबले से भारत के अंशुल कोठारी को हरा का सामना करना पड़ा है। अंशुल कोठारी ने ये मुकाबला  23.83 सेकंड में पूरा कर चौथा स्थान हासिल किया जिसके कारण वे फाइनल में जगह नहीं बना सके।

और ये भी पढ़े : एशियन गेम्स: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, बनी गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर

बता दें कि ग्वांग्झू में 2010 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले खाड़े को जापान के शुनिची नकाओ से कड़ी चुनौती मिली थी लेकिन आठ तैराकों की पांचवीं हीट में वह सबसे तेज रहे। उनका राष्ट्रीय रिकार्ड 22.52 सेकंड का था जो उन्होंने जापान में 2009 में एशियाई आयुवर्ग तैराकी चैम्पियनशिप में बनाया था। फाइनल मुकाबला आज शाम को खेला जाएगा। गौरतलब है कि खाड़े ने नौकरी के कारण तैराकी से चार साल का ब्रेक ले लिया था। वह महाराष्ट्र सरकार के लिये तहसीलदार की नौकरी करते हैं।

...

Featured Videos!