एशियाडः साइना नेहवाल ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 07:14 PM IST


एशियाडः साइना नेहवाल ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की खिलाड़ी फितरानी को हरा कर यह मैच कुल 31 मिनट में अपने नाम कर लिया। वहीं भारतीय महिला टीम तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में हारी, केनो टीबीआर 200 मीटर में आखिरी-4 में पहुंची।
Aug 25, 2018, 1:30 pm ISTSportsAazad Staff
Saina Nehwal
  Saina Nehwal

18वें एशियाई खेलों के 7वें दिन साइना ने बैडमिंटन महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की खिलाड़ी फितरानी को 21-6, 21-14 से मात दे कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। शुरुआत से ही साइना, फितरानी पर हावी रही।  फर्स्ट हाफ में साइना ने 11-5 की बढ़त से आगे चल रही थी। वहीं ब्रेक के बाद साइना के लगातार स्मैश के कारण फितरानी सिर्फ एक अंक ले पाईं और 13 मिनट में ही 21-6 से पहला गेम हार गई। ब्रेक के बाद साइना ने फितरानी पर अपना दबाव बनाए रखा और जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में  जगह बना ली।

बता दें कि साइना नेहवाल और पीवी सिंधु दोनों ने ही 18वें एशियाई खेलों में हिस्सा लिया है और इन दोनों से ही देश को पदक की उम्मीदें हैं। बीते कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान साइना नेहवाल और पीवी सिंधु बैडमिंटन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में पहुंची थीं। जहां साइना को स्वर्ण और सिंधु को रजत पदक मिला था। 

बता दें कि भारत के मोहम्मद अनस याहिया ने पुरुषों की 400 मीटर रेस के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वे हीट-1 में 45.63 सेकंड का समय निकालकर पहले स्थान पर रहे।

...

Featured Videos!