छटा गोल्ड: बोपन्ना-शरण की जोड़ी ने भारत को दिलाया एशियन गेम्स 2018

Wednesday, May 15, 2024 | Last Update : 11:55 AM IST


छटा गोल्ड: बोपन्ना-शरण की जोड़ी ने भारत को दिलाया एशियन गेम्स 2018

एशियन गेम्स 2018 की पदक में भारत 7वें स्थान पर है। भारत के नाम कुल 23 मेडल आ चुके हैं, जिनमें 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
Aug 24, 2018, 12:47 pm ISTSportsAazad Staff
Rohan Bopanna Divij Sharan
  Rohan Bopanna Divij Sharan

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2018 का आज छटा दिन है और आज भी भारत के नाम जीत का सिलसिला जारी है। टेनिस मेन्स डबल्ड में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। इस जीत के साथ ही भारत की झोली में अब तक कुल 6 गोड्ल मेडल आ चुके हैं।

रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने एलेक्सांद्र बुबलिक और डेनिस येवसेयेव की जोड़ी को 6-3,6-4 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है। बोपन्ना और शरण की जोड़ी ने पहला सेट 6-3 से जीता। यह मुकाबला 25 मिनट तक चला, जबकि दूसरा गेम 27 मिट में खत्म हुआ। जिसमें भारतीय जोड़ी ने 6-4 से जीत दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

 भारत के लिए ये बहुत ही गर्व की बात है कि एशियन गेम्स में भारत हर खेल में अपना जलवा दिखा रहा है। हैंडबॉल प्रतियोगिता में आज भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को कांटे के मुकाबले में 28-27 से मात दी है। जबकि नौकायन पुरुण स्पर्धा में भारत के रोअर दुष्यंत चौहान ने कास्य पदक हासिल किया है।

...

Featured Videos!