Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 09:35 PM IST
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2018 का आज छटा दिन है और आज भी भारत के नाम जीत का सिलसिला जारी है। टेनिस मेन्स डबल्ड में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। इस जीत के साथ ही भारत की झोली में अब तक कुल 6 गोड्ल मेडल आ चुके हैं।
रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने एलेक्सांद्र बुबलिक और डेनिस येवसेयेव की जोड़ी को 6-3,6-4 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है। बोपन्ना और शरण की जोड़ी ने पहला सेट 6-3 से जीता। यह मुकाबला 25 मिनट तक चला, जबकि दूसरा गेम 27 मिट में खत्म हुआ। जिसमें भारतीय जोड़ी ने 6-4 से जीत दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
भारत के लिए ये बहुत ही गर्व की बात है कि एशियन गेम्स में भारत हर खेल में अपना जलवा दिखा रहा है। हैंडबॉल प्रतियोगिता में आज भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को कांटे के मुकाबले में 28-27 से मात दी है। जबकि नौकायन पुरुण स्पर्धा में भारत के रोअर दुष्यंत चौहान ने कास्य पदक हासिल किया है।
...