Thursday, Oct 03, 2024 | Last Update : 07:38 PM IST
एशियन गेम्स 2018 का आज दूसरा दिन है। भारत की स्टार महिला पीवी सिंधु ने आज महिला बैडमिंटन क्वार्टरफाइनल के सिंगल्स में जापान की अकाने यामागुची को 21-18, 21-19 से मात दी। हालांकि जापान ने डबल्स में जीत हासिल कर 1-1 से बराबरी कर ली है। वहीं भारत की सिक्की रेड्डी और आरती सारा वर्ल्ड नंबर-1 जापानी जोड़ी युकी और सायाका से 15-21 6-21 हार गईं।
और ये भी पढ़े : निशानेबाजी में भारत के दीपक कुमार ने जीता मेडल.
इसके साथ ही बैडमिंटन खिलाड़ी साईना नेहवाल को पहले गेम में ओकुहारा से हार का सामना करना पड़ा है। जापानी शटलर ने पहला गेम 21-11 से जीता। बता दें कि साइना फिलहाल 6-9 से पीछे हैं। जापान और भारत का स्कोर 1-1 से बराबरी पर है। साइना पर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाने का दारोमदार है।
वहीं बीते दिन पहलवान बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता था। जबकि शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला था। बता दें कि आज शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल में पुरुषों और महिलाओं के इवेंट के साथ साथ ट्रैप मुकाबलों में भी गोल्ड मेडल दांव पर होगा।
और ये भी पढ़े : टाइम टेबल होर लाइव नतीजे एशियन गेम्स, २० अगस्त २०१८, जकार्ता.
...