एशिया कप 2018 : भारत-पाक के बीच आज होगी कांटे की टक्कर

Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 12:39 PM IST

एशिया कप 2018 : भारत-पाक के बीच आज होगी कांटे की टक्कर

एशिया कप का आज दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्‍तान के बीच दुबई में खेला जाना है। भारत और पाक के बीच ये मुकाबला आज शाम पांच बजे से खेला जाना है। बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक बार खिताब जीतने वाली टीम रही है।
Sep 19, 2018, 3:47 pm ISTSportsAazad Staff
Cricket
  Cricket

एशिया कप के अपने दूसरे मुक़ाबले में आज भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। पाक और भारत का ये मुकाबला आज शाम पांच बजे से शुरू होने जा रहा है। इस मैच का सबको बेसब्री से इंतजार है। इस मैच के लिए क्रिकेट का भूत फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्टेडियम में एक लग्जरी टिकट की कीमत 1 लाख के पार जा चुकी है। सबसे सस्ती तीन हजार रुपए की टिकट की कीमत अब 9 हजार रुपए तक पहुंच गई।

भारत और पाकिस्तान की टीमें पिछले साल इंग्लैंड में खेली गई चैम्पियंस ट्राफी के फ़ाइनल में एक दूसरे से भिड़ें थे जहां पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी,ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश इस बार उस हार का हिसाब चुकता करने की होगी।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक 12 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है जिसमें 6 बार भारत ने बाज़ी मारी है जबकि 5 बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है।वहीं इन दोनो टीमों के बीच पिछले 10 मुक़ाबलों पर गौर करें तो भारत ने 6 जबकि पाकिस्तान ने 4 में जीत दर्ज की है।

...

Featured Videos!