एशिया कप-2018: भारत-बांग्लादेश मुकाबला आज, दोनों टीमों में कांटे की टक्कर

Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 05:04 PM IST


एशिया कप-2018: भारत-बांग्लादेश मुकाबला आज, दोनों टीमों में कांटे की टक्कर

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का मुकाबला आज बांग्‍लादेश से होगा। भारत-बाग्लादेश का यह मुकाबला आज दुबई में शाम पांच बजे (भारतीय समय के अनुसार) शुरु होगा।
Sep 21, 2018, 3:21 pm ISTSportsAazad Staff
India vs Bangladesh
  India vs Bangladesh

एशिया कप-2018 (Asia Cup 2018) के सुपर-4 दौर के मुकाबले शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं। भारतीय टीम आज दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बांग्‍लादेश के साथ भिड़ेगी। बता दें कि भारत ने अपने पहले मैच में हांगकांग को मात दी थी, वहीं दूसरे मुकाबले में भारता की भिड़ंत पाकिस्तान से हुई थी जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात देते हुए जीत हासिल की।

वहीं अगर बांग्लादेश की बात करे तो इस टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को मात दी थी, हालांकि टीम को दूसरे मैच में अफगानिस्‍तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

आज के इस मैच में टीम इंडिया दीपक चहर को अंतिम-11 में खेलने का मौका दे सकती है। टीम में और कोई बदलाव की संभावनाएं नहीं है  बहरहाल मैच आज शाम पांच बजे से शुरु होगा। मैच का सिधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/HD और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1/HD पर देख सकते हैं। इसके साथ ही आप लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर भी देख सकते है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद।
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, रूबैल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर, आरिफ हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, नजमुल इस्‍लाम।

...

Featured Videos!