Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:26 PM IST
भारत ने रविवार को पाकिस्तान को हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान ने पहले इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 39.3 ओवर में एक विकेट पर 238 रन बनाकर मैच जीत लिया। विकेट के लिहाज से भारत की पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है।
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 111 रन बनाए तो वहीं और शिखर धवन 115 रनों की शानदार पारियों खेली। इन दौनों ने पहले विकेट के लिए 210 रन की जबरदस्त साझेदारी की और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अंबाती रायुडू ने 12 रनों की पारी खेलते हुए भारत को फाइनल में पहुंचाने में सफलता हासिल की। इस मैच के साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे करियर में अपने 7000 रन भी पूरे किए।
आज भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। सुपर फोर राउंड में जो दो टीमें सबसे ऊपर रहेंगी उनके बीच फाइनल खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
...