Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 05:52 AM IST
भारतीय पुरुष और महिला टीम ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई।हालांकि भारत को जापान के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीयों में से सिर्फ पी वी सिंधू ने जीत दर्ज की।
भारतीय महिला टीम ग्रुप ‘डब्ल्यू’ में दूसरे स्थान जगह बनाई इस मैच में भारत ने एक मैच जीता और एक हारा। इस मैच में सिंधू की अगुआई वाली टीम ने हांगकांग को 3-2 से हराया था। पुरुष टीम कड़े मुकाबले में इंडोनेशिया से 2-3 से हार गई लेकिन उसने फिलीपीन और मालदीव को 5-0 से हराकर ग्रुप ‘डी’ से अंतिम-आठ में जगह बनाई। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने यामागुची को 21-19, 21-15 से हराया।
वहीं भारत की श्रीकृष्णा प्रिया को दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी सयाका सातो ने 21-12, 21-10 से हराया। युगल विशेषज्ञ अश्विनी पोनप्पा को दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी अया ओहोरी ने 21-14, 21-12 से मात दी। युगल में संयोगिता घोरपडे और प्राजक्ता सावंत को शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो ने 21-17, 21-17 से हराया।
पुरुष वर्ग में किदांबी श्रीकांत सबसे पहले कोर्ट पर उतरे और उन्हें जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ 17-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।पुरुष युगल जोड़ी ने मोहम्मद अहसन और केविन संजय सुकामुलिजो को कड़े मुकाबले में 18-21, 21-18, 24-22 से हराकर भारत को बराबरी दिलाई।
...