अंकिता रैना ने टेनिस में भारत के लिए मेडल किया पक्का

Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 10:51 PM IST


अंकिता रैना ने टेनिस में भारत के लिए मेडल किया पक्का

वुमेंस सिंगल्स टेनिस में अंकिता रैना ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हांगकांग की यूडीस वोंग चोंग को मात दी।
Aug 22, 2018, 12:08 pm ISTSportsAazad Staff
Ankita Raina
  Ankita Raina

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 10 पदक जीते और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं। भारत ने इस दौरान तीन स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य पदक जीते। वहीं  चीन की बात करें तो 30 स्वर्ण, 18 रजत और 12 कांस्य लेकर चीन एक बार फिर से शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

भारतीय की ओर से खेल रही टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना का प्रदर्शन काबिले तारिफ रहा। अंकिता रैना ने महिला सिंगल्स स्पर्धा में हांगकांग की यूडिस वोंग चोंग को 6-4, 6-1 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

और ये भी पढ़े : एशियन गेम्स : जूनियर शूटिंग में सौरभ चौधरी ने स्वर्ण जीता

पहले सेट की शुरुआत में अंकिता रैला का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा उन्हे हांगकांग की खिलाड़ी के खिलाफ 1-4 से पिछड़ते देखा जा रहा था हालांकि उन्होंने शानदार वापसी करते हुए इसे 6-4 से इस मुकाबले को अपने नाम किया। वहीं दूसरे सेट में अंकिता ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाते हुए 6-1 से जीत कर अंतिम-4 की राह बनाई।

...

Featured Videos!