आंद्रे इनेस्ता ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास

Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 08:01 PM IST

रविवार को अंतिम-16 के मैच के बाद आंद्रे इनेस्ता ने मैच से संन्यास लेने की पुष्टि कर दी।

रविवार को अंतिम-16 के मैच के बाद आंद्रे इनेस्ता ने मैच से संन्यास लेने की पुष्टि कर दी।
Jul 3, 2018, 10:48 am ISTSportsAazad Staff
Andres Iniesta
  Andres Iniesta

फीफा विश्वकप 2018 में स्पेन के टूनामेंट से बाहर हो जाने के बाद आंद्रे इनेस्ता ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया है। बता दें कि आंद्रे ने रूस के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट में टीम के लिए अपना आखिरी गोल किया था।

गौरतलब है कि 2010 में खेल गए फीफा विश्वकप मुकाबले में इनेस्ता  ने पहले ही इस बात का जिक्र किया था कि वे आगामी 2018  में खेल जाने वाले मुकाबले के बाद संन्यास ले लेंगे।  

स्पेन की ओर से इनेस्ता ने 131 मैचों में 13 गोल किए हैं। इससे पहले इनेस्ता ने बार्सिलोना के साथ 16 सफलतापूर्वक सत्र बिताने के बाद संन्यास ले लिया था। फिर इसके बाद जापानी क्लब विसेल कोबे के साथ करार कर लिया। इसके साथ ही डिफेंडर गेराड पिक का भी यह रूस के खिलाफ अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ आखिरी मैच हो सकता है।

...

Featured Videos!