Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 12:51 PM IST
वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पर अंतरराष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में एक साल का बैन लगा था सो अब हटगया है। रसेल एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं। इसके साथ ही रसेल को IPL में अपनी टीम कोलकाता के साथ नाइटराइडर्स के लिये खेलने का रास्ता भी साफ हो गया है।
रसेल रीजनल सुपर-50 टूर्नामेंट में जमैका का प्रतिनिधित्व करेंगे जो बैन के बाद रसेल का पहला क्रिकेट टूर्नामेंट है। बता दें कि कैरेबियाई ऑलराउंडर पर वाडा के नियमों के तहत अपने निवास की जानकारी नहीं देने पर डो¨पग नियमों का उल्लंघन करने का दोषी करार देते हुये एक वर्ष के लिये बैन लगा दिया गया था।
रसेल को 31 जनवरी 2017 से 30 जनवरी 2018 तक के लिये क्रिकेट के किसी भी प्रारूप से निलंबित कर दिया था। तीन सदस्यीय सुनवाई दल ने रसेल को वर्ष 2015 में 12 महीने के अंतराल में तीन बार अपने निवास की जानकारी नहीं देने का दोषी पाया था। वाडा नियमों के तहत ऐसा करने पर खिलाड़ी को डोप का दोषी करार दिया जाता है।
कैरेबियाई ऑलराउंडर फिलहाल सुपर-50 टूर्नामेंट के जरिये अपनी फिटनेस और प्रदर्शन पर काम करेंगे और उसके बाद 22 फरवरी से दुबई में शुरू होने जा रही पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलेंगे जहां वह इस्लामाबाद यूनाईटेड की तरफ से खेलेंगे।
...