Saturday, Dec 07, 2024 | Last Update : 11:09 PM IST
भारतीय टीम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। खबरों की माने तो भारत के २ खिलाड़ी शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने रायडू को वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना जिससे आहत होकर रायडू ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से खुद को अलग कर लिया।
रायडू को पूरा विश्वास था कि वो वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होंगे लेकिन दुर्भाग्य के कारण उनका चयन वर्ल्ड कप की टीम में नहीं हो पाया और आखिर में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया।
आपको बता दें कि शिखर धवन के रिप्लेसमेंट पर ऋषभ पंत को मौका दिया गया तो वहीं विजय शंकर के चोटिल होने पर मयंक अग्रवाल को खेलने का मौका मिला है। रायुडू के अन्तराष्ट्रीय करियर की बात करें तो ५५ वनडे मैचों में उनके नाम लगभग ४७ की औसत से१६९४ रन उनके नाम हैं।
अंबाती रायडू वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का नियमित हिस्सा थे और उन्हें ४ नंबर पर लगातार मौका दिया जा रहा था।हालांकि इस दौरान वो अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को प्रभावित करने में नाकाम रहे। इसके अलावा आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। शायद यही वजह रही कि वर्ल्ड कप में उनका चयन नहीं हो सका।
...