एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता एटीपी फाइनल्स का खिताब

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:22 PM IST

एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता एटीपी फाइनल्स का खिताब

जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर एटीपी फाइनल्स 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है। एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने इस साल 1300 एटीपी रैंकिंग अंक हासिल किए।
Nov 20, 2018, 10:27 am ISTSportsAazad Staff
Alexander Zverev
  Alexander Zverev

जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-4, 6-3 से हराकर एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया। इस टूर्नामेंट में वे पहली बार चैम्पियन बने। इस जीत से 21 साल के ज्वेरेव को रैंकिंग में भी एक स्थान का फायदा हुआ। वे अब वर्ल्ड मेन्स रैंकिंग में पांचवें से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में छह बार के चैम्पियन रोजर फेडरर को हराया था। यह इस साल का आखिरी टूर्नामेंट था।

जर्मनी के बोरिस बेकर ने 1995 में यह खिताब जीता था। ज्वेरेव पिछले साल पहली बार एटीपी फाइनल्स में उतरे थे। तब वे सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहे थे। ज्वेरेव एटीपी फाइनल्स का खिताब जीतने वाले पिछले एक दशक के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 2008 में जोकोविच ने 21 साल की उम्र में यह खिताब जीता था। जीत के बाद ज्वेरेव ने कहा, 'यह मेरे करियर का अब तक का सबसे बड़ा खिताब है।’ बता दें कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने से पहले जोकोविच यहां एक भी गेम नहीं हारे थे।

...

Featured Videos!