एआईबीए: महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की शानदार शुरुआत

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:46 AM IST

एआईबीए: महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की शानदार शुरुआत

एआईबीए महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने दो पदक पर जमाया कब्जा
Nov 20, 2017, 1:34 pm ISTSportsAazad Staff
Niharika
  Niharika

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की मौजूदगी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रविवार को हुए गुवाहाटी में हुए कखेल की शुरुआत शानदार रही। टूर्नामेंट के पहले दिन ही कुछ चौंकाने वाले नतीजे मिले. न्यूजीलैंड की वाईकाई शियाह को 51 किलो वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की हेइब्लोएम इंडियाना ने 3-2 से हराया. लाइट फ्लाईवेट वर्ग में इंग्लैंड की चलोई वाटसन को थाईलैंड की नामपाई कित्तिया को 3-2 से पटखनी दी।

वहीं भारत की विश्व जूनियर चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता निहारिका गोनेला 75 किग्रा में सफलता के साथ क्वार्टरफाइनलंच में पहुच गई है। ये इंग्लैंड की जार्जिया ओकोनोर या चीन की यु-जियुटेंग से भिड़ सकती हैं।

इसके साथ ही भारत ने इस चैंपियनशिप में दो पदक पक्के कर लिए है क्योंकि नेहा यादव (प्लस 81 किग्रा) और अनुपमा (81 किग्रा) सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गईं। इन दोनों खिलाडियों नेहा और अनुपमा दोनों को अंतिम चार चरण में कड़े प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ना होगा।
बता दे कि यह प्रतियोगिता नवीन चंद्र बोरदोलोई इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में सोनोवाल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।

...

Featured Videos!