Friday, Nov 01, 2024 | Last Update : 06:33 AM IST
अफगानिस्तान ने गुरुवार को तीसरे एवं आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को 1 रन से हरा कर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 145 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 144 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर दी। हालांकि राशिद की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पूरी टीम पस्त हो गई और बेहद रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने मैच एक रन से जीत लिया।
इस मैच में मोहम्मद शहजाद (26 रन , तीन चौके और एक छक्का) और उस्मान गनी (19) ने मजबूत शुरूआत दी।इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 46 गेंद में 55 रन की भागीदारी निभायी। लेकिन इसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों ने लगातर ओवरों में दो झटके देकर विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया।
कप्तान असगर स्टैनिकजई ने 17 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 27 रन ही बना कर 13 वें ओवर में आउट हुए। समीउल्लाह शेनवारी ने 28 गेंद में नाबाद 33 रन बनाये जबकि नजीबुल्लाह जद्रान ने अंत में 15 रन बनाये और अफगानिस्तान को 150 रन के करीब पहुंचाया।
...