Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 03:17 PM IST
जापान की फुटबॉल टीम ने सोमवार (२८ जनवरी) को एएफसी एशियन कप के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। वहीं ईरान इस टूनार्मेंट से बाहर हो गया है। जापन ने ईरान को ३-० से मात देकर टूनार्मेंट के फाइनल में जगह बना ली है।
पहले हाफ में जापान के खिलाफ ईरान की शुरुआत हालांकि दमदार रही। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन कोई भी टीम बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। दूसरा हाफ पूरी तरह से जापान के नाम रहा। ५६वें मिनट में जापान ने अटैक किया और यूवा ओसाको ने हेडर के जरिए गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
६७ वे मिनट में ओसाका ने पेनल्टी पर गोल दागा और इसके बाद गेंकी हरागुची ने दूसरे हाफ के इंजुरी ने ९१ वें मिनट में तीसरा गोल किया और इस तरह जापान ने जीत हासिल करते हुए एएफसी एशियन कप के फाइनल में जगह बना ली।
वहीं कलोर्स क्विरोज का ईरान के मुख्य कोच के रूप में यह १०० वां मैच था, हालांकि उनकी टीम इसे यादगार बनाने में सफल नहीं हो पाई। ६५ साल के क्विरोज ने अप्रैल २०११ में ईरान के राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था और उनके मार्गदर्शन में टीम ने लगातार दो बार २०१४ और २०१८ फीफा विश्व कप के क्वालीफाई करते हुए इतिहास रचा।
...