Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 07:56 AM IST
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट को फैस के बीच और ज्यादा लोकप्रिय और रोमांचक बनाने के लिए एक नाय प्रस्ताव पेश किया है। इसके तहत इंग्लैंड ने 100 गेंदों वाले क्रिकेट मैच का प्रस्ताव रखा। क्रिकेट में इस खेल को ‘फास्ट फूड क्रिकेट’ का नाम दिया गया है।
इस खेल को लेकर फिलहाल ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये क्रिकेट सबसे पहले इंग्लैंड में 8 टीमों वाले घरेलू टूर्नामेंट में पर आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों को 100 -100 बॉल खेलने का मौका मिलेगा। हालांकि इस खेल को लेकर इस बात की ये पुष्टी नहीं हो सकी है कि एक गेंदबाज कितने ओवर फेंकेगा। बहरहाल अगर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस खेल को प्रतियोगिता में शामिल करती है तो ये खेल अबतक के सबसे छोटे क्रिकेट में शामिल हो जाएगा।
फिलहाल, ट्वन्टी-20 फॉर्मेट क्रिकेट अब तक का सबसे छोटा फॉर्मेट है, जिसमें प्रत्येक टीम 120 गेंदे खेलती है। टी20 फॉर्मेट की शुरूआत भी इंग्लैंड के काउंटी टूर्नामेंट के साथ ही हुई थी।
...