Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 10:15 PM IST
भारत में आपको प्रत्येक कार पर नंबर प्लेट नजर आएगी सिवाए कुछ गाड़ियों के. इसके बावजूद भारत सरकार ने इन्हें मान्यता दे रखी है. क्या आप जानते हैं कि ये कार किन लोगों के पास है..? चलिए जानते हैं इस रोचक सवाल का रोचक जवाब…
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि भारत में देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपाल और कई अन्य वीवीआईपी की कारों पर नंबर प्लेट नहीं होती है।
भारत में अब भी ब्रिटिशों द्वारा बनाया गया यह नियम मान्य है।
राष्ट्रपति की बात की जाए तो ब्रिटिश सिस्टम के मुताबिक ‘किंग कैन डू नो रॉन्ग’ यानि एक राजा कभी भी गलत नहीं कर सकता। आमतौर पर इन कारों का इस्तेमाल विदेशी मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए होता है और उन्हें इन्हीं कारों में बैठाकर घुमाया भी जाता है। भारत में एक ओर जहां वीवीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए गाड़ियों से लालबत्ती को हटाया गया तो वहीं भारत में अब भी ब्रिटिशों द्वारा बनाया गया यह नियम मान्य हैं। कई वीवीआईपी कारों पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं लगाने की वजह सुरक्षा के लिहाज से भी जुड़ी है।
यहीं वजह है कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपाल और कई वीवीआईपी कारों पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं होती है।
...