Now no need to driving license

Friday, Jan 24, 2025 | Last Update : 08:16 PM IST

अगर आपके पास नहीं है ड्राइविंग लाइसेंस तो भी पुलिस आपका चालान नहीं काट सकती, जानिए पूरी बात

असल में सरकार ने अब जो लोग गाड़ी या फिर विकेल्स चलाते हैं उनके साथ लाइसेंस की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत को खत्म कर दिया है। अगर आपके पास उसकी सॉफ्ट कॉपी है तो भी आप का काम चल सकता है और उसकी सॉफ्ट कॉपी डिजिटल लॉकर में जरूर होनी चाहिए।
Sep 11, 2017, 7:31 pm ISTShould KnowAazad Staff
Indian Driving License Hard Copy Not Necessary?
  Indian Driving License Hard Copy Not Necessary?

अगर आप कोई भी गाड़ी या विकेल्स चला रहे हैं और आपको ड्राइविंग लाइसेंस या फिर गाड़ी की आरसी रखना एक बोझ लगता है, तो आप लोगों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि कई बार लोग जल्दी जल्दी में गाड़ी की आरसी या फिर ड्राइविंग लाइसेंस रखना भूल जाते हैं और रास्ते में याद आने पर वह घबराने लगते हैं, कि कहीं अगर वह पकड़े गए तो उनको जुर्माना भरना पड़ेगा। परंतु अब घबराने की जरूरत नहीं है अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस या फिर गाड़ी की आरसी नहीं है, तो पुलिस आपका चालान नहीं काट सकती। असल में सरकार ने अब जो लोग गाड़ी या फिर विकेल्स चलाते हैं उनके साथ लाइसेंस की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत को खत्म कर दिया है।

अगर आपके पास उसकी सॉफ्ट कॉपी है तो भी आप का काम चल सकता है और उसकी सॉफ्ट कॉपी डिजिटल लॉकर में जरूर होनी चाहिए। यही एक शर्त सरकार ने रखी है। अगर आप की सॉफ्ट कॉपी आप के डिजिटल लॉकर में है तो ट्राफिक पुलिस आपके ड्राइविंग लाइसेंस की वेरीफाई खुद ही कर लेगा। उसके लिए आपको रोजाना गाड़ी के कागजात साथ में लेकर चलने की जरूरत नहीं है।

...

Featured Videos!