Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 11:16 PM IST
अगर आप कोई भी गाड़ी या विकेल्स चला रहे हैं और आपको ड्राइविंग लाइसेंस या फिर गाड़ी की आरसी रखना एक बोझ लगता है, तो आप लोगों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि कई बार लोग जल्दी जल्दी में गाड़ी की आरसी या फिर ड्राइविंग लाइसेंस रखना भूल जाते हैं और रास्ते में याद आने पर वह घबराने लगते हैं, कि कहीं अगर वह पकड़े गए तो उनको जुर्माना भरना पड़ेगा। परंतु अब घबराने की जरूरत नहीं है अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस या फिर गाड़ी की आरसी नहीं है, तो पुलिस आपका चालान नहीं काट सकती। असल में सरकार ने अब जो लोग गाड़ी या फिर विकेल्स चलाते हैं उनके साथ लाइसेंस की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत को खत्म कर दिया है।
अगर आपके पास उसकी सॉफ्ट कॉपी है तो भी आप का काम चल सकता है और उसकी सॉफ्ट कॉपी डिजिटल लॉकर में जरूर होनी चाहिए। यही एक शर्त सरकार ने रखी है। अगर आप की सॉफ्ट कॉपी आप के डिजिटल लॉकर में है तो ट्राफिक पुलिस आपके ड्राइविंग लाइसेंस की वेरीफाई खुद ही कर लेगा। उसके लिए आपको रोजाना गाड़ी के कागजात साथ में लेकर चलने की जरूरत नहीं है।
...