Voter ID Card के लिए ऑनलाइन कैसे करें आवेदन ?

Wednesday, Oct 30, 2024 | Last Update : 05:55 AM IST


Voter ID Card के लिए ऑनलाइन कैसे करें आवेदन ?

भारत में वोटर आईडी के लिए वही व्यक्ति आवेदन कर सकते है जिनकी उम्र कम से कम १८ वर्ष हो। अगर आपकी उम्र १८ वर्ष से कम है तो आप वोटर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते।
Apr 1, 2019, 11:17 am ISTShould KnowAazad Staff
Voter ID Card
  Voter ID Card

देश में सरकार बनाने में जनता का सबसे बड़ा योगदान होता है और देश के हर नागरिक को अपने मत का पूर्ण रुप से इस्तेमाल करना चाहिए क्यों कि यहीं एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम देश में एक अच्छी सरकार ला सकते है। अपने मत का इस्तेमाल करने कि लिए वोटर आईडी यानी की इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) होना अनिवार्य है इसके बिना हम अपने मत का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। 

वोटर आईडी कार्ड चुनाव आयोग द्वारा उन सभी नागरिकों को दिया जाता है जो वोट देने के लिए योग्य होते हैं। इसके साथ  वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) वोटिंग के समय पारदर्शिता बनाए रखने में काम आता है।

अगर आप ने अभी तक अपना वोटर कार्ड नहीं बनवाया है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे अपने वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बस उसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरुरत होगी।

भारत में वोटर आइडी कार्ड (Voter ID Card) के लिए जरूरी दस्तावेज -

वोटर आईडी कार्ड पाने के लिए, आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। इन दस्तावेजों को स्कैन कर, अपलोड करना होगा।

हाल में खींची गई दो कलर फोटो

आयु प्रमाणपत्र - नगर निगम कार्यालय से जारी जन्म प्रमाणपत्र या १०वीं का सर्टिफिकेट, जिस पर उम्र दर्ज हो।

पता - बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक व आधार, राशन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर/पानी/बिजली/गैस कनेक्शन का बिल, जिसमें आपके घर का पता हो।

किसी भी कागजात को अटेस्ट कराने की जरूरत नहीं है, इसके बावजूद फॉर्म जमा करते समय उनकी मूल प्रति अपने साथ रखें।

फॉर्म में दिए गए पते पर अगर आप नहीं मिलते हैं तो बीएलओ तीन बार तक आते हैं। इसके बाद ही वह अपनी रिपोर्ट देते हैं।

दिए गए फार्म में अपने हस्ताक्षर के नीचे मोबाइल नंबर भी दे देना सहूलियत वाला रहता है, जिससे जरूरत पड़ने पर बीएलओ आपसे संपर्क कर सके।

पैन कार्ड  या ड्राइविंग लाइसेंस या UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड।

एक अड्रेस प्रूफ दस्तावेज (नीचे दी गई लिस्ट में से एक) की भी जरूरत वोटर आईडी कार्ड के लिए होगी

 •    करंट बैंक पासबुक/ किसान पासबुक/ पोस्ट ऑफिस करंट पासबुक

•    राशन कार्ड

•    भारतीय पासपोर्ट

•    ड्राइविंग लाइसेंस

•    इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर  

•    लेटेस्ट रेंट अग्रीमेंट

ध्यान देने वाली बात - अगर आपकी उम्र २५ साल या उससे ज्यादा है और अब तक आपने अपने मत का इस्तेमाल नहीं किया है या अपना वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है तो आपको अलग-से एक एफिडेविट जमा करना होगा, जिसमें लिखा होगा कि पूरे देश में आपका नाम कहीं भी वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है।

Voter ID Card बनवाने के लिए इन स्टेप्स को करें फोलो

स्टेप १: वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए National Voters's Service Portal की वेबसाइट nvsp.in पर जाएं।

स्टेप २: वेबसाइट पर दिए गए Apply online for registration of new voter (form 6)  पर क्लिक करें।

स्टेप ३: अब अपना नाम, पता, फोटो और अन्य सभी जानकारी भरकर सबमिट कर दें।

स्टेप ४: अब आपके सामने एक रिफरेंस नंबर आएगा, जिसकी मदद से आप वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक कर पाएंगे।कुछ दिनों में ही आपका वोटर आईडी कार्ड आपके पास होगा।

वोटर लिस्ट में अपना नाम ऐसे करें चेक

स्टेप १: वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए National Voters's Service Portal की वेबसाइट nvsp.in पर जाएं।

स्टेप २: वेबसाइट पर दिए गए Search Your Name in Electoral Roll पर क्लिक करें।

स्टेप ३: आप अपना EPIC नंबर और राज्य का नाम डालकर वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करें.  बता दें कि EPIC नंबर Voter Id Card पर दिया होता है।

स्टेप ४: आपकी डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगी और आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर पाएंगे।

...

Featured Videos!