आईआईटीएफ( India-International-Trade-Fair-Expo)

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 05:48 PM IST


दिल्ली प्रगति मैदान भारत-अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला एक्स्पो १४ नवम्बर से २७ नवम्बर

देश की राजधानी दिल्ली में भारत-अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला एक्स्पो हर साल १४ नवम्बर से २७ नवम्बर तक प्रगति मैदान पर आयोजित होता है |
Nov 8, 2017, 10:51 pm ISTShould KnowSarita Pant
India International Trade Fair
  India International Trade Fair

वर्ष  १९८० में इस मेले  की स्थापना हुई |  यह भारत व्यापार संवर्धन संगठन आईटीपीओ (India-International-Trade-Fair-Expo) द्वारा आयोजित एक प्रमुख आयोजन है, जो भारत सरकार की नोडल ट्रेड प्रमोशन एजेंसी है। यह आयोजन हर वर्ष  १४ -२७ नवम्बर के बीच  प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है,।

आईआईटीएफ( India-International-Trade-Fair-Expo) भारत में  एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है जिसमें लाखों लोग हर साल मेले में जाते हैं। यह वार्षिक कार्यक्रम निर्माताओं, व्यापारियों, निर्यातकों और आयातकों के लिए एक आम मंच प्रदान करता है। निष्पक्ष प्रदर्शित में ऑटोमोबाइल, कॉयर उत्पादों, जूट, वस्त्र, वस्त्र, घरेलू उपकरणों, रसोई के उपकरण, संसाधित भोजन, पेय पदार्थ, हलवाई की दुकान, फार्मास्यूटिकल्स, रसायन, सौंदर्य प्रसाधन, शरीर देखभाल और स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों, दूरसंचार, बिजली क्षेत्र, इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र, फर्नीचर, गृह सामान, खेल सामान, खिलौने, और इंजीनियरिंग सामान।

आईटीएफ बी 2 बी (बिजनेस टू बिजनेस) और बीसीसी (बिज़नेस टू कंज़्यूमर) घटकों दोनों के साथ सबसे बड़ा एकीकृत व्यापार मेला है। यह कारीगरों से बहुआयामी उत्पादों को मुख्य रूप से उपभोक्ता वस्तुओं की श्रेणी से लेकर विभिन्न क्षेत्रों को कवर करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों की एक शानदार श्रृंखला प्रस्तुत करता है। यह दुनिया के सबसे बड़े व्यापार मेला में से एक है, दोनों प्रदर्शक और आगंतुक भागीदारी के मामले में और एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन के रूप में अपने अद्वितीय चरित्र को विकसित किया है। मेले की अनूठी विशेषता यह है कि भारत के लगभग सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की भागीदारी अलग-अलग घरेलू और विदेशी कंपनियों के बीच है।

यह मेला विश्व प्रसिद्ध है जिसमे पूरी  दुनिया से लोग आते है और नये उतपाद को बाजार में उतरने के लिये यहाँ अपनी कंपनियों की छोटी -छोटी दुकाने लगाते  है | | अलग-अलग राष्ट्रो की  झलकियां ,झाकिया ,और नृत्य का आयोजन होता है |  विभिन्न देशो का भोजन तथा वहा  की मशहूर व्यंजनो  की दुकाने लगती है यह मेला चौदह दिन के लिये प्रगति मैदान दिल्ली में  लगता है मेला आरम्भ  होने के एक हफ्ते पहले ही आयोजन की तैयारी धूम-धाम से  की जाती है और लाखो की संख्या में प्रतिदिन लोग अलग  राज्यों से खरीदारी तथा अपने उतपादो को  बेचने आते है |

यह व्यापर मेला जानकारी तथा मनोरंजन का साधन है  मेले में १२ साल से काम उम्र के बच्चो  के लिए कोई टिकट नहीं है  और बाकि लोगो तथा व्यस्को के लियो ५० रुपए  टिकट  होगी |

व्यापार मेला का समय  ९ :३० सुबह से ७ :३० शाम होगा |
अधिक विस्तृत जानकारी के लिये :- http:/www.indiatradefair.com

...

Featured Videos!