Prithvi Shah (पृथ्वी शाह )

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 09:39 AM IST


Prithvi Shaw (पृथ्वी शॉ)

Prithvi Shah 15-year-old Mumbai teenager Prithvi Shaw creates a national record, hitting an astonishing 546 playing for Rizvi Springfield against St Francis D'Assisi Borivali in an inter-school match.
Nov 23, 2013, 12:57 pm ISTSportsAazad Staff
Prithvi Shaw
  Prithvi Shaw

महान सचिन तेन्दुलकर को रिटायर हुआ एक हफ्ते भी नही हुऐ थे कि युवा क्रिकेटर ने सचिन तेन्दुलकर के रास्ते पर अपने कदम बड़ा दिये, मुम्बई के ही १५ वर्षीयी पृथ्वी शाह ने बुधवार को ५४६ रनो कि ऐताहासिक पारी खेली शाह सिर्फ १५ साल कि उम्र में मुम्बई अंडर-१६ क्रिकेट टीम के कप्तान हैं ।

पृथ्वी ने ३ साल कि उम्र से ही खेलना शुरू कर दिया था । एक बार सचिन भी पृथ्वी शाह की बल्ले-बाजी देखने रुके थे । उनके लिये बडी तारीफ कि बात थी शाह रिजवी स्प्रिंगफील्ड के लिये खेलता है , जो मुम्बई कि सर्वश्रेष्ठ स्कूल टीम है छोटे सचिन के बेटे अर्जुन के साथ एम्.आई.जी क्लब मैं ट्रैनिंग लेता है ।

पृथवी ने पहले तीन सालो में स्कूल क्रिकेट प्प्रतियोगता में ४००० रन बनाये है । वह प्रैक्टिस के लिये सुबह  ४ :३० बजे उठ कर ६: १० की लोकल से बांद्रा से जाता है।
पृथ्वी कि माँ का उस समय निधन हो गया था,जब वो सिर्फ ४ साल का था , उसके पिता ने पृथ्वी की ट्रैनिंग पर धयान लगाने के लिये अपना बिजनेस बंद कर दिया । पृथ्वी सचिन क़े तरह बेहतरीन खिलाडी और अच्छे इंसान बनने की चाहत रख़ता है ।

उसने भारतीये क्रिकेटर वसीम जफ़र क़े भतीजे अरमान जफर क़े रिकॉर्ड को तोड़ा है । मजे की बात यह है कि पृथ्वी और अरमान दोनों एक ही स्कूल के छात्र है ।

पृथ्वी बांद्रा क़े रिजवी स्प्रिंग स्कूल के लिये खेल रिहाई है यह मैच रिजवी और बोरिविली क़े सेंट फ्रांसिस डी.एस। सी स्कूलो क़े बीच हो रहा है । पृथ्वी ने पहले दिन २५७ रन बनाये और दूसरे दिन बुधवार को ५४६ रन बनाकर सबको हैरान कर दिया पहले दिन संत फ्रांसिस की टीम के सारे खिलाडी ९२ रनो पर सिमट गयी थी ।

इस युवा उम्र मे ही उसे पूर्व भारतीये स्पिनर नीलेश कुलकर्णी की स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी ने ३ लाख रुपए प्रति वर्ष की राशि पर अनुबंधित कर लिया है ।
रन ५४६
गेंदे ३३०
चौके ८५
छके ५

...

Featured Videos!