Reporter Gauri lankesh murdered

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:44 PM IST


SIT ने पत्रकार गौर लंकेश हत्याकांड में जांच करते हुए लोगों से मदद मांगी

गौरी लंकेश के मामले में एसआईटी जांच करनी शुरू कर दी है। कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को किस मामले की सफलता में उम्मीद जताते हुए कहा कि हमलावर जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे।
Sep 8, 2017, 10:27 am ISTNationAazad Staff
Gauri Lankesh
  Gauri Lankesh

दिन गुरुवार को  में गौरी लंकेश हत्याकांड में SIT अपनी तफ्तीश की शुरुआत कर दी है।SIT मतलब स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम है। कर्नाटक सरकार ने दिन बुधवार को खुफिया आईजीपी वी के सिंह के साथ 21 सदस्य एसआईटी का गठन करने की घोषणा की थी। इस टीम में  वी के सिंह के साथ 21 अन्य सदस्य भी शामिल है। यह एसआईटी टीम गौरी लंकेश जो कि एक पत्रकार से जुड़े उनके हत्या कांड की खास जांच करेगी। इस टीम में एक अधिकारी के तौर पर पुलिस उपायुक्त एम एन अनिरुद्ध  भी शामिल है।

गौरी लंकेश की हत्या के बाद से ही पूरे देश भर में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं और बहुत से राजनीतिक दल भी इस हत्याकांड की निंदा कर रहे हैं आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि सत्ता विरोधी और दक्षिणपंथी विरोधी विचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार गौरी की मौत हो चुकी है। 5 सितंबर को देर रात अज्ञात हमलावरों ने गौरी शंकर के घर हमला किया और उन को मौत के घाट उतार दिया। उनकी हत्या गोली लगने से हुई है। पुलिस ने कल ही इस हत्याकांड के खिलाफ मामला दर्ज किया है और लोगों से खास अपील की है कि वह पुलिस की सहायता करें।

...

Featured Videos!