Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 09:20 AM IST
NACO (National Aids Control Organisation) की टेकएड्स
वर्ष १९८६ में देश में एड्स (Aids) का पहला मामला सामना आने के बाद, भारत सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतरगत नेशनल एड्स कमेटी (Naitonal Aids Commitee ) का गठन किया |
जिसके आधार पर एच.आई.वी एड्स (HIV) की रोकथाम के लिये नेशनल एड्स कंट्रोल ओर्गानासिअशन (National Aids Control Organisation) नको (NACO) बना । पहला नेशनल एड्स कंट्रोल (Natinal Aids Control) वर्ष १९९२-१९९२ तक अमल में लाया गया जिसमें इसे चुनिंदा शहरी क्षैत्रो में लागू किया गया वर्ष १९९९-२००६ के बीच अमल में लाये गये दूसरे चरणो मे इसे राज्य स्त्र पर लागू किया गया।
२००९ में भारत में नेशनल एच.आई.वी एड्स (HIV AIDS) पॉलिसी एंड द वर्ल्ड आफ वर्क़ (की स्थापना हुई जिसके तहत एच.आई.वी (HIV) पॉजिटिव लोगो के साथ काम करने के दौरान भेदभाव न करने पॉजिको टिव व्यक्ति की गोपनीयता भंग न करने उनके साथ लिंग भेद न करने जैसी नीतिया बनायीं गयी ।
वर्ष २०१० नको (NACO) ने टेकैड्स नामक शिक्षण सामग्री को मंजूरी दी जिसमें पहली बार सेक्स एजुकेशन (SEX Education) एच.आई.वी (HIV) व एड्स (AIDS) से जुडी जानकारी देने का प्र्वधान है ।
बॉम्बे उच्च न्यायालय,"एच. आई.वी (HIV) संक्रमित व्यक्ति को रोजगार देने से मना करना निरकुस्ता बात है ।
यह सविधानं के अनुच्छेद १४ और २१ का उलंगन है, जबकि उसके एच.आई.वी (HIV) पीड़ित होने के कारण उसके कार्य - प्रदर्शन पैर कोई प्र्भाव न पड़े हो और अन्य व्यकतियो को कोई खतरा न हो एच.आई.वी (HIV) संक्रमित व्यक्त्ति के साथ किया जाना वाला पक्षपात गैर कानूनी है ।
...