Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 04:59 PM IST
भारतीय रिज़र्व बैंक आरबीआई का निर्देश ना मानने वाले बैंकों का डेबिट-क्रेडिट कार्ड सोमवार यानी की आज से पूरी तरह से बंद हो सकता है।दरसल एटीएम/डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने वाली ये कंपनियां भारत में सेवाए मुहैया कराती हैं। बता दें कि कई कंपनियों ने आरबीआई की लोकल डाटा स्टोरेज की नीति को मानने से इनकार कर दिया है। इससे पेपाल, माइक्रोसॉफ्ट , फेसबुक और अन्य विदेशी पेमेंट कंपनियों से भुगतान पर भी असर पड़ेगा । असल में आरबीआई ने इन कंपनियों को 6 माह की मोहलत दी थी, ताकि वे भारत में ही डाटा स्टोरेज का सर्वर लगा लें और दिशा-निर्देशों का पालन करें। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीजा, मास्टर कार्ड जैसी पेमेंट कंपनियों के भारत में लोकल डाटा स्टोरेज के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की बात कही थी। इन कंपनियों का कहना है कि लोकल डाटा स्टोरेज से उनका लागत खर्च काफी बढ़ जाएगी और वह आसानी से इस प्रक्रिया का पालन नहीं कर सकतीं।
आरबीआई ने इसके लिए अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की है। हालांकि वैश्विक वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां रिजर्व बैंक से बार-बार अंतिम तिथि को आगे बढाने की मांक कर रही है लेकिन केंद्रीय बैंक डेटा इन नियमों के अनुपालन की समयसीमा को आगे बढ़ाने का इच्छुक नहीं है।
...