Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:33 PM IST
वीडियो अपलोडिग साइट यूट्यूब फ्री टू वॉच नाम का एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स यूट्यूब पर फ्री में फिल्में देख सकते हैं। हालांकि, इस प्रोग्राम के तहत दिखाई जाने वाली फिल्मों में विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे। गूगल ने अभी तक इन फिल्मों में विज्ञापन की संख्या नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये फिल्में पॉप-अप विज्ञापनों के तहत दिखाई जाएंगी। हालांकि गूगल ने अब तक ये साफ नहीं किया है कि एक फिल्म में कितने विज्ञापन होंगे और उनकी फ्रिक्वेंसी क्या होगी।
कैलिफोर्निया बेस्ड कंपनी ने हॉलीवुड स्टूडियोज के साथ के पार्टनर्शिप की है। जिसके तहत फ्री टू वॉच में फिलहाल 100 फिल्मों की लिस्ट जारी की गई हैं। इनमें द टर्मिनेटर, हैकर्स,स सेव्ड और रॉकी सीरीज की फिल्में शामिल हैं। हालांकि इस लिस्ट में अभी बॉलीवुड की फिल्में नहीं हैं लेकिन आने वाले समय में कई और फिल्मों को इसमें ऐड किया जाएगा जिसमें कई बॉलीवुड की फिल्में भी आ सकती हैं।
यूट्यूब प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर रोहित धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि ये फीचर एडवर्टाइजर्स और यूजर्स दोनों के लिए फायदेमंद है। इसके माध्यम से यूजर्स को फ्रि फिल्में देखने को मिलेंगे और विज्ञापनकर्ताओं को विज्ञापन करने का मौका मिलेगा।
यूट्यूब पर पूरी फिल्म देखने के लिए पैसे देने होते है। जिसमें दो ऑप्शन दिए जाते है। पहला फिल्म रेन्ट पर देख सकते हैं और दूसरा खरीद सकते हैं। हालांकि कुछ फिल्म्स यू ट्यूब पर फ्री भी देखने को मिलती है लेकिन आमतौर पर वे पुरानी होती हैं।
...