केरल में योगी की पद यात्रा

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:08 PM IST


केरल में योगी की पद यात्रा

बीजेपी और संघ के कार्यकर्ताओं की हो रही हत्याओं के खिलाफ केरल में बीजेपी की पद यात्रा
Oct 4, 2017, 4:52 pm ISTNationAazad Staff
yogi Adityanath
  yogi Adityanath

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की केरल के पंचकुला में पदयात्रा निकाली गई। यात्रा के पहले दिन योगी आदित्यनाथ करीब 10 किलोमीटर तक की पदयात्रा करेंगे। इस यात्रा को शुरु करने से पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ हमारी यह पदयात्रा है। योगी ने कहा कि इस पद यात्रा से बीजेपी और संघ के कार्यकर्ताओं की हो रही हत्याओं के खिलाफ यह पद यात्रा है। इस पद यात्रा से लोगों को जागरुक करने का काम किया जाएगा। बता दे कि बीजेपी की जनसुरक्षा यात्रा केरल में 15 दिनों तक चलेगी 11 जिलों से होकर गुजरेगी। हालांकि मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस पद यात्रा की शुरुआत की थी। अमित शाह ने पहले दिन केरल के कन्नूर के पयन्नुर तक 10.4 किलोमीटर तक की पद यात्रा की थी।         

...

Featured Videos!