योगी सरकार अयोध्या में बनाएंगी भगवान राम की 100 मीटर ऊंची प्रतिमा

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:24 AM IST

योगी सरकार अयोध्या में बनाएंगी भगवान राम की 100 मीटर ऊंची प्रतिमा

करोड़ो की लागत से बनगी भगवान राम की प्रतिमा, विकास प्राधिकरण बोर्ड की मंजूरी के बाद काम होगा शुरु
Apr 6, 2018, 10:26 am ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या शहर में भगवान श्री राम की भव्य प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव दिया है। ये प्रतीमा 100 मीटर लम्बी होगी। इसके लिए अयोध्या में 3.30 अरब रुपए की अनुमानित लागत लगाने का प्रस्ताव विकास प्राधिकरण बोर्ड के पास भेज दिया गया है।

इसके साथ ही योगी सरकार की उत्तरप्रदेश में 500 एकड़ में नई टॉउनशिप बनाने की योजना है। बता दे कि यह टाउनशिप करीब 500 एकड़ जमीन में बनेगा और इस प्रोजेक्ट में करीब 3.5 अरब रुपए खर्च होने की संभावना है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की योगी सरकार ने इस पर काम भी करना शुरु कर दिया है। बहरहाल अयोध्या-फैजाबाद विकास प्राधिकरण बोर्ड की मंजूरी के बाद ही इस प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या-फैजाबाद विकास प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद सरकार की इस योजना को औपचारिक तौर पर हरी झंडी मिल जाएगी। जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल को होने वाली बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है।

...

Featured Videos!