योगी सरकार का बड़ा कदम, २६३२ मदरसों को किया जा सकता है रद्द

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:34 AM IST


योगी सरकार का बड़ा कदम, २६३२ मदरसों को किया जा सकता है रद्द

सरकार द्वारा तय किए गए तारीख तक मदरसों की जानकारी को वेबसाई पर नहीं डाले जाने के कारण २६३२ मदरसों पर लग सकता है ताला।
Oct 17, 2017, 2:57 pm ISTNationAazad Staff
Madrassas
  Madrassas

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में एक बड़ा कदम उठा सकते है। यूपी में २६३२ मदरसों के खिलाफ योगी सरकार ने जांच के आदेश जारी किए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक १५ अक्टूबर तक वेबसाइट पर विवरण को अपलोड करने की अंतीम तारीख दी गई थी जिन्हे अपलोड नहीं किया जा सका है। इन तमाम  मदरसों की मान्यता को रद्द किया जा सकता है। गौरतलब है कि सितंबर महीने में योगी सरकार ने ४६ मदरसों पर सरकार से मिलने वाली मदद पर रोक लगा दी थी। बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक मदरसों में कमी पाए जाने पर रोक लगाई गई थी।

र्फजीवाड़ा रोकने के लिए योगी सरकार ने मदरसा शिक्षा परिषद के लिए  madarsaboard.upsdc.gov.in नाम की वेबसाइट का शुभआरंभ किया था। इस वेब साईट पर सरकार द्वारा तय की गई अंतीम तारीक पर १६४६१ मदरसों ने ही जानकारी उपलब्ध कराई है। सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार केवल इन्हीं मदरसों को मान्यता और अनुदान का हक मिलेगा। वहीं २६३२ मदरसों की मान्यता को रद्द किया जा सकता है।

...

Featured Videos!