प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को खादी से बनी ड्रेस बाटगी योगी सरकार

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:54 PM IST


प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को खादी से बनी ड्रेस बाटगी योगी सरकार

योगी सरकार उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को खादी से बनी हुई ड्रेस बांटने की योजना बना रही है। हालांकि अभी इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ सहित चार जिलों में लागू किया गया है। माना जा रहा है कि अगर ये योजना सफल रही तो इसका विस्तार पूरे प्रदेश में किया जाएगा।
Jun 20, 2019, 3:48 pm ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार खादी को बढ़ावा देने के लिए राज्य के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को खादी से बनी हुई ड्रेस बांटेगी। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ सहित चार जिलों में इसे लागू किया गया है। योजना सफल होने पर पूरे प्रदेश में इसका विस्तार किया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि “इस संदर्भ में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं।

इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा विभाग ने नि:शुल्क ड्रेस वितरण के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि सभी स्कूलों में एक से १५ जुलाई के बीच ड्रेस का वितरण किया जाएगा। इसमें हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी, जिसे यह सुनिश्चित करना होगा कि यह कार्य समय से हो जाए। जहां खादी के ड्रेस बांटने हैं, वहां कमेटी में खादी व ग्रामोद्योग अधिकारी भी होंगे।

बता दें कि किसी भी स्कूल में एक लाख रुपये से कम मूल्य का ड्रेस  वितरित किया जाना है तो विद्यालय प्रबंध समिति के जरिए कोटेशन लिया जाएगा। एक लाख से अधिक का ड्रेस है तो टेंडर किया जाएगा। कपड़े का सैंपल स्कूल में रखा जाएगा, जिससे निरीक्षण के दौरान उसे दिखाया जा सके।

इस तरह का फैसला "खादी को बढ़ावा देने के लिए लिया जा रहा है। अभी फिलहाल लखनऊ के मोहनलालगंज, सीतापुर के सिधौली, मीरजापुर के छियानबे और बहराइच के मटेरा, महसी और विश्वेश्वरगंज विकास खंडों के सभी स्कूलों में यह ड्रेस बांटी जाएगी। ड्रेस खादी ग्रामोद्योग बोर्ड उपलब्ध कराएगा।”

...

Featured Videos!