योगी सरकार का ऐलान ३६,००० करोड़ की लागत से बनेगा ६०० किमी लंबा गंगा एक्सप्रेसवे

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 01:28 AM IST

योगी सरकार का ऐलान ३६,००० करोड़ की लागत से बनेगा ६०० किमी लंबा गंगा एक्सप्रेसवे

मंगलवार को प्रयागराज स्थित कुंभ मेले में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में २२ कैबिनेट मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान योगी सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रयागराज से जोड़ने के लिए गंगा-एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया। ये एक्सप्रेसवे ६०० किलोमीटर लंबा होगा।
Jan 29, 2019, 4:14 pm ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज में हुई कैबिनेट बैठक के दैरान घोषणा की है कि प्रयागराज को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए गंगा-एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। जिसकी लंबाई लगभग ६०० किलोमीटर होगी।

गंगा एक्सप्रेस वे पर लगभग ३६,००० करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यह एक्सप्रेस वे शुरु में चार लेन का होगा हालांकि बाद में इसे ६ लेन तक किया जा सकता है। ये मेरठ, अमरोहा, बुलन्दशहर, बदायूं, रायबरेली, प्रतापगढ़ से प्रयागराज को जोड़ेगा।

इस बैठक में किसानों की आय को भी दोगुना करने के लिए मंडी समितियों को जनतंत्रीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए निर्णय लिया गया है। इसके अलावा इस कैबिनेट बैठक में फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' को जीएसटी से बाहर करने का फैसला किया गया। मुख्य मंत्री योगी ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी' को राज्य में छूट देने का फैसला किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि यह फिल्म देश के युवाओं और नागरिकों में राष्ट्रीयता की भावना पैदा करेगी।

...

Featured Videos!