Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:21 PM IST
गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों के उपचुनाव में भाजपा की हार और सरकार की किरकिरी के बाद शासन ने शुक्रवार देर रात कई अहम फैसले किए। सीएम योगी ने 16 डीएम, 4 कमिश्नर समेत 37 आईएएस के तबादले कर दिए हैं।
गोरखपुर सहित 16 जिलों के डीएम और वाराणसी सहित 4 मंडलों के आयुक्त बदले गए हैं। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर, महराजगंज, बरेली, पीलीभीत, सीतापुर, बलिया, हाथरस, सोनभद्र, चंदौली, अमरोहा, हापुड़, बलरामपुर, भदोही, चित्रकूट, आजमगढ़, अलीगढ़ के मौजूदा डीएम को हटाकर नए अफसरों को तैनाती दी है।
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को तगड़ा झटका देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में जीत दर्ज की।
बता दें कि जिन डीएम के तबादले किए गए हैं इनमें गोरखपुर डीएम राजीव रौतेला का नाम भी शामिल है।राजीव रौतेला को हटाकर देवीपाटन का मंडलायुक्त बनाया गया है। रौतेला पिछली सरकार के समय रामपुर में अवैध खनन से जुड़े मामले को लेकर चर्चा में हैं।
...