Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 08:28 AM IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को होमगार्ड के जवानों की दैनिक भत्ता में इजाफा किया है। पहले दिया जाने वाला दैनिक भत्ता 375 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये कर दिया गया है। यह पहला मौका होगा जब होमगार्ड के दैनिक भत्ते में एक साथ 125 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह होमगाड्र्स विभाग के कल्याण कोष को पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया गया है। होमगार्ड स्वयंसेवकों व अवैतनिक अधिकारियों के मानदेय का अवशेष लंबित था. यह लगभग 71 करोड़ 9 लाख रुपये का है। सरकार ने इसके भुगतान के लिए आदेश दे दिया है। योगी ने होमगार्ड जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि 11 लाख पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा कर सकते है क्योकि होमगार्ड विभाग के पास कर्मठ स्वयंसेवक हैं। सिर्फ पौधा लगाने भर से ही अपने कार्य को पूर्ण न मानें। उन्होंने कहा कि जब तक पौधा, पेड़ नहीं बन जाता तब तक उसके सुरक्षा की जिम्मेदारी उठानी चाहिए।
...