योगी सरकार ने बदला लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम, अब अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा टी 20 मैच

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 12:16 PM IST

योगी सरकार ने बदला लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम, अब अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा टी 20 मैच

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मंगलवार (06 नवंबर) को 24 साल के इंतजार के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। इकाना स्टेडियम का नाम मैच शुरु होने से ठिक एक दिन पहले बदल कर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर दिया गया है।
Nov 6, 2018, 12:23 pm ISTNationAazad Staff
Atal Bihari Vajpayee Stadium
  Atal Bihari Vajpayee Stadium

राजधानी लखनऊ में 24 साल बाद कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच  होने जा रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले इकाना स्टेडियम का नाम योगी सरकार ने बदल दिया है, मंगलवार शाम होने वाले अहम मुकाबले से पहले लखनऊ के इस इंटरनेशनल स्टेडियम का नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर दिया गया है।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में इस स्टेडियम का निर्माण शुरू हुआ था। इस स्टेडियम का नाम इकाना रखा था। इस स्टेडियम का उद्घाटन भी 2017 में अखिलेश यादव ने किया था। मंगलवार को होने वाले मैच का उद्घाटन भी राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। मंगलवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है। इस रोमांचक मुकाबले के लिए यूपी पुलिस ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। इसके अलावा पूरे मैच पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रहेगी।

आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। भारतीय टीम अगर इस सीरीज को भी जीत लेती है, तो वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उसकी तीसरी सीरीज जीत होगी। इससे पहले भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-0 और वनडे सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की है।

...

Featured Videos!