उत्तर प्रदेश : रक्षाबंधन के मौके पर योगी सरकार ने दिया महिलाओं को तोहफा, रोडवेज बसों में नहीं देना होगा किराया

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:24 AM IST

उत्तर प्रदेश : रक्षाबंधन के मौके पर योगी सरकार ने दिया महिलाओं को तोहफा, रोडवेज बसों में नहीं देना होगा किराया

रक्षाबंधन के मौके पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटो के लिए महिलाओं को मुफ्त बस सेवा की सुविधा दी है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह करेंगे। इस दौरान महिलाओं को मुफ्त बस पास मुहैया कराया जाएगा।
Aug 25, 2018, 12:17 pm ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में 25 अगस्त की आधी रात से 24 घंटे तक मुफ्त सफर का तोहफा दिया। प्रदेश की महिलाओं को 25 अगस्त की रात 12 बजे से 26 अगस्त रात 12 बजे तक सभी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुफ्त बस यात्रा की यह व्यवस्था प्रदेश की सभी एसी और नॉन एसी बसों में उपलब्ध होगी।

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पी. गुरु प्रसाद ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के लिए दिल्ली व लखनऊ में अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई ताकि महिलाओं को सफर करने में कोई परेशानी न हो। बता दें कि देशभर में इस साल 26 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा।

और ये भी पढ़े : रक्षा बंधन पर्व को मनाने के पिछे जुड़ी है ये पौराणिक कथा

महिलाओं की सुविधा के लिए 24 अगस्त से ही रक्षाबंधन स्पेशल बसों का शुभारंभ हो गया, जो 29 अगस्त तक चलेंगी। बता दें कि 2017 में भी योगी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की थी। ज्ञात हो कि पिछले रक्षाबंधन पर 11 लाख महिलाओं ने रोडवेज में मुफ्त सफर किया था, जिससे इन महिलाओं को बतौर किराया करीब 10 करोड़ रुपये की बचत हुई थी। इस बार करीब 12 लाख महिलाओं के मुफ्त सफर करने की उम्मीद है।

...

Featured Videos!