Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:36 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेश की तरह इस बार भी दिवाली के मौके पर गोरखपुर जाएंगे और यहां कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। गोरखपूर में योगी आदित्यनाथ ऐसी कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे जिससे रोजगार में वृद्धी होगी। सीए यहां पर फर्टिलाइज़र फैक्ट्री, शुगर मिल, ब्रिज आदि योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद सीएम अयोध्या भी जाएंगे। यहां पर १३.५ हजार लाख विकास योजनाओं और सुंदरीकरण के योजना की सौगात की आधारशिला रखेंगे। बता दें कि इस योजना के लिए सरकार के पर्यटन विभाग ने मंजूरी दे दी है।इस योजना में कुल ७२३.५४ लाख रुपए की लागत आएंगी।
दिवाली के मौके पर सीएम यहां पर १२०६.५४ लाख रुपये की लागत से साकेत पेट्रोल पम्प के पास बस डिपो, पुराने बस स्टैंड के पास पार्किंग की व्यवस्था भी कराएंगे।
गौरतलब है कि भगवान राम की १०० फुट लंबे भव्य मंदिर का भी निरमाम कर सकते है। इसके साथ ही अयोध्या के ३० मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और पुलिस बूथ, वॉच टावर भी लगाए जाएंगे, जिसकी कुल लागत १३९.०४ लाख होगी।
...