Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 10:38 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद में पहली एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करेंगे। ये 6 लेन की एलिवेटड रोड यूपी गेट से सीधा राजनगर एक्सटेंशन को जोड़ेगी इसके साथ ही शहर के लिए 1700 करोड़ के विकास कार्यों का ऐलान भी करेंगे। यहां योगी रैली को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि इस एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के बाद इसे आम जनता के लिए शुक्रवार से ही शुरु कर दिया जाएगा। जिससे दिल्ली से मेरठ जाने वाले यात्रियों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
गौरतलब है कि इस परियोजना की शुरुआत अखिलेश सरकार में शुरू की गई थी, जिसका कुल बजट 1171 करोड़ रुपए था। हालांकि अब इसके निर्माण पर 1248 करोड़ की लागत आई है। मिली जानकारी के मुताबिक ये सिंगल पिलर पर बनने वाली देश की सबसे बड़ी एलिवेटेड सड़कों में से एक है। योगी के अलावा इस कार्यक्रम में गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह, यूपी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा समेत कई स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे।
यह देश की सबसे लंबी (10.30 किमी) एलिवेटेड रोड है। चंडीगढ़, नोएडा और बंगलुरु शहर में एलिवेटेड रोड की लंबाई गाजियाबाद से कम है।
...