सीएम योगी का बड़ा एलान, फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या होगा

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:37 AM IST

सीएम योगी का बड़ा एलान, फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या होगा

दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या करने का ऐलान किया है। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम ने अयोध्या को मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट जैसी सौगातें देने की घोषणा करते हुए दिवाली गिफ्ट दिया।
Nov 8, 2018, 10:49 am ISTNationAazad Staff
Ayodhya
  Ayodhya

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान बड़ा ऐलान किया। सीएम योगी ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या किए जाने की घोषणा की है। छोटी दिवाली पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान योगी ने अयोध्या को कई सौगातें दी हैं। सीएम ने अयोध्या में मेडिकल कॉलेज का नाम राजर्षि दशरथ और एयरपोर्ट का नाम हिंदुओं के आराध्य राम के नाम पर करने की घोषणा की। 

मंगलवार और हनुमान जयंती के सुखद संयोग पर भगवान राम के लिए अयोध्या का बावलापन सड़कों पर उमड़ा नजर आया। राम कथा पार्क में पुष्पक विमान के प्रतीक हेलीकाप्टर से जब भगवान राम, लक्ष्मण और सीता के साथ उतरे और वहां स्वागत को एकत्र हजारों नगरवासियों पर फूलों की वर्षा हुई तो श्रद्धा-आस्था का आवेग मंदिर निर्माण के नारों के साथ उफान पर पहुंच गया। अपने संबोधन में योगी ने लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए यह संकेत भी दिया कि मंदिर उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि अयोध्या क्या चाहता है। उनकी भावना से जुडऩे ही यहां आया हूं। अयोध्या से कोई अन्याय नहीं कर सकता। अयोध्या की पहचान अयोध्या की ही तरह रहेगी।

मंच पर उपस्थित राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व अन्य संतों से आशीर्वाद लेने के बाद योगी ने विकास को ही रामराज बताते हुए यहां महाराजा दशरथ के नाम पर मेडिकल कालेज खोलने के साथ ही भगवान राम के नाम पर एयरपोर्ट बनवाने की घोषणा भी की। साथ ही 176 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकपुर से अयोध्या के बीच बस सेवा शुरू करके भारत- नेपाल के रिश्तों को जोड़ा है तो दक्षिण कोरिया से नया आयाम आज मिल रहा है। भगवान के मार्ग में भाषा आड़े नहीं आती। भावनाएं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी रामायण सर्किट के जरिये जनकपुर से अयोध्या और श्रीलंका को जोड़ रहे हैं। योगी ने कहा कि हम हर की पैड़ी की तरह ही राम की पैड़ी बना रहे हैं। सरयू में एक भी नाले का पानी नहीं जाने देंगे। इसके लिये पैसा भी दे दिया है।

...

Featured Videos!