योगी ससरकार के एक साल पूरे होने पर राज्य में किए गए कई बड़े ऐलान, 4 लाख पदों पर होगी भर्ती

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:40 PM IST


योगी ससरकार के एक साल पूरे होने पर राज्य में किए गए कई बड़े ऐलान, 4 लाख पदों पर होगी भर्ती

योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को याद किया
Mar 20, 2018, 11:09 am ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक साल पूरा होने पर बड़े ऐलान की घोषणा की गई है। इसके तहत 64 सरकारी विभागों में खाली पड़े 4 लाख पदों पर इसी साल भर्ती किये जाने का ऐलान किया गया है। इसके सात ही राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार को कम करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया इस पोर्टल के तहत इसमें कोई भी व्यक्ति वीडिओ-आडियो भेज कर शिकायत कर सकता है। इस पोर्ट की खआसियत  ये है कि इसमें जानकारी देने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा।

योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर कई परियोजना को यूपी में लाने का ऐलान किया उन्होने कहा कि 33000 करोड़ रुपये की लागत से कानपुर और मेरठ में मेट्रो रेल, पनकी में 5800 करोड़ रुपये से पाॅवर स्टेशन और तहसीलों व ब्लाक मुख्यालयों को क्रमशः चार और दो लेन की सड़कों से जोड़ने की घोषणा की।

किसानों को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने 80,000 करोड़ रुपए तक की धनराशि किसानों के खातों में भेजने का कार्य किया है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबो के लिए  11 लाख आवास उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। इसके साथ ही उन्होने कहा कि 33 हजार करोड़ रुपए की मेट्रो परियोजनाओं की सरकार शुरुआत करने जा रही है।

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार, गुंडाराज और अराजकता की पूर्व की सरकारों का अनैतिक कार्य खत्म किया है। हमारी सरकार ने लोक कल्याण संकल्प पत्र प्रस्तुत किया था, जिसके द्वारा आम जनता के हितों की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का कार्य किया।

...

Featured Videos!