Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:22 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली के मौके पर अयोध्या वासियों को एक बड़ी भेट देने जा रहे है। योगी आदित्यनाथ इस दिवाली अयोध्या में सरयू नदी के तट पर भगवान राम की प्रतिमा के निर्माण की घोषणा कर सकते है। बता दें कि ये प्रतिमा 151 मीटर लंबी होगी। जानकारी के मुताबितक जहां प्रतिमा की स्थापना की जाएगी, उस जगह का चुनाव मिट्टी परीक्षण के बाद किया जाएगा। संत तुलसीदास घाट के आसपास प्रतिमा बनाये जाने की संभावना है। अधिकारी दो-तीन स्थलों को देख रहे हैं, जिनमें से वे सबसे अच्छी जगह का चुनाव करेंगे।’
हालांकि पहले योगी सरकार ने 100 मीटर ऊंची भगवान राम की प्रतिमा लगाने की योजना का एलान किया था। तब 'नव्य अयोध्या' योजना के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने राज्यपाल राम नाईक को प्रपोजल भी दिखाया था।
पर्यटन विभाग की ओर से भगवान राम की प्रतिमा को लेकर मई 2018 में योजना बनाई गई थी। 'नया अयोध्या' योजना के तहत सरयू नदी के किनारे प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। इस पर 330 करोड़ रुपये तक के खर्च का अनुमान है। इसके साथ ही सरकार रामकथा गैलरी, पर्यटकों के ठहरने के स्थल, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा, पुलिस बूथ, आवागमन के साधन सहित अन्य नागरिक सुविधायें जैसे शौचालय तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था करेगी। इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दिवाली पर वह बड़ी खुशखबरी लेकर अयोध्या जा रहे हैं।
...