सीएम योगी का ऐलान, अनंतनाग हमले में शहीद जवानों को २५ लाख व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 07:11 AM IST


सीएम योगी का ऐलान, अनंतनाग हमले में शहीद जवानों को २५ लाख व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले राज्य के दो सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को २५ लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।
Jun 13, 2019, 3:08 pm ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के ५ जवानों की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने आतंकी हमले में शहादत देने वाले प्रदेश के दो वीर सीआरपीएफ जवान शामली के सतेन्द्र कुमार और गाजीपुर के महेश कुशवाहा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। गुरुवार देर रात शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव जैतपुरा पहुंचेगा।

इस आतंकी हमले में सीएम योगी ने शहीद के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। परिजनों को २५-२५ लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही शहीद के एक परिजन को सरकारी नौकरी देना का भी आश्वासन दिया है। योगी ने कहा कि शहीदों की स्मृति में इनके गृह जनपद में एक सड़क का नामकरण भी इनके नाम पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के इन वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा प्रदेश और पूरा देश भारत माता के वीर सपूतों के साथ खड़ा है।

...

Featured Videos!